भीलवाड़ा। जंगल में बकरिया चराने के दौरान एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। जिले के रायपुर थाने में एक महिला रिपोर्ट देकर बताया कि 6 अगस्त की दोपहर में वह सरेवड़ी के हेरे (बिड़े) में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान अचानक भगवान सिंह पिता दलपत सिंह राजपूत निवासी सरेवड़ी आया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपी ने किसी को बताने पर जान महिला व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने डर के कारण उस दिन परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन आरोपी 7 अगस्त को दिन में वापस आया और जबरदस्ती करने लगा, इस पर महिला के शोर मचाने पर उसका पति दोड़कर आया व महिला को बचाया। एडवोकेट राजकुमार नायक ने बताया कि पीडि़ता ने पूरी आपबीती पति को बताई और परिजनों के साथ मिलकर महिला ने थाने में रिपोर्ट दी।